राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का रंगारंग समापन


राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का रंगारंग समापन

सवाई माधोपुर 10 अगस्त। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत रामड़ी में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल-2023 का रंगारंग समापन कार्यक्रम शेरसिंह मीना सरपंच के मुख्य आतिथ्य व शिवचरण मीना पीईईओ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि शेरसिंह मीना सरपंच ने कबड्डी खेल की विजेता घुड़ासी, खो-खो की विजेता रामड़ी, टेनिस बॉल क्रिकेट की विजेता इटावा व रस्साकशी महिला खेल विजेता रामड़ी को प्रशस्ति पत्र, पदक, शील्ड व उपहार देकर सम्मानित किया। 5 अगस्त से चल रहे इन खेलों में ग्राम पंचायत की खेल प्रतिभाओं ने भाग लिया।
समापन समारोह के अध्यक्ष शिवचरण मीना पीईईओ ने प्रतिभागियों की खेल भावना की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना की व खेल गतिविधियों को जीवन के लिए आवश्यक बतलाते हुए इस सम्बंध में राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।
मुख्य अतिथि शेरसिंह मीना सरपंच ने इस अवसर पर शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न विकास कार्यों को करवाने की घोषणा की।
इस अवसर पर आयोजन में उल्लेखनीय योगदान के लिए खेल प्रभारी विनीता गुप्ता, आयोजन समिति सदस्य मंजु नामा शा.शि., गजेन्द्र भारद्वाज क.स., सुरेश चन्द जैन प्र.अ. खेड़ली कलां, दाऊदयाल शर्मा प्र.अ., सीताराम साहू अ., हंसराज मीना अ., प्रिया कुमारी अ., लोकेश वैष्णव अ., रामकिशोर मीना अ., रीना सत्तावन व.अ., यामिनी शर्मा व.अ., चित्रमाला स्वर्णकार अ. आदि को प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर सम्मानित किया गया। ध्वजावतरण व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का कुशल संचालन गजेन्द्र भारद्वाज ने किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now