सवाई माधोपुर, 20 जनवरी। जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग द्वारा सवाई माधोपुर के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय समारोह के अन्तर्गत आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कृषि उद्यानिकी एवं ग्रामीण विकास मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा की अध्यक्षता में रविवार को दशहरा मैदान में हुआ।
इस दौरान जिला कलक्टर शुभम चौधरी, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उप वन संरक्षक सामाजिक वानिकी श्रवण कुमार रेड्डी, सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, पर्यटन अधिकारी सिराज कुरैशी सहित अन्य अधिकारी व आमजन ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी।
कृषि मंत्री ने सभी सवाई माधोपुर वासियों को स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि स्थापना दिवस जैसे कार्यक्रमों में आमजन की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए इसके लिए विभिन्न मीडिया, सोशल मीडिया तथा माईक के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर आमजन को इन कार्यक्रमों की सूचनाएं प्रेषित की जाए ताकि वे समय निकालकर उन कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर के विकास के लिए यहां के किसानों का विकास आवश्यक है। सवाई माधोपुर में अमरूदों की प्रसंस्करण ईकाइ लगाने हेतु विभाग द्वारा निरन्तर प्रयास किए जा रहे है।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभी सवाई माधोपुर वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि सभी इस अवसर पर आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें ताकि स्थापना दिवस के कार्यक्रमों से जुड़ाव हो सकें।
इस अवसर पर स्थानीय प्रतिभाओं रणथम्भौर चिल्ड्रन एकेडमी की बालिकाओं द्वारा केसरिया बालम, सेन्ट नामदेव पब्लिक स्कूल की बालिकाओं द्वारा कालबेलिया नृत्य, जयपुर के विमल कुमार जैन द्वारा भक्ति संगीत, गुजरात के नीतिन दवे एण्ड पार्टी द्वारा गरबा रास, निवाई के रामप्रसाद शर्मा एण्ड पार्टी द्वारा कच्ची घोड़ी अलगोजा नृत्य, टोंक के हेमलता कुशवाह एण्ड पार्टी द्वारा चक्का/मटका भवंई, चाकसू के यशोदा नंदन एण्ड पार्टी द्वारा चरी नृत्य, जोधपुर की दर्रे खान एण्ड पार्टी द्वारा डेजर्ट सिम्फनी, छबड़ा बांरा की सविता एण्ड पार्टी द्वारा कालबेलिया नृत्य एवं निवाई टोंक के कृष्णा एण्ड पार्टी द्वारा कृष्णरास फुलों की होली पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।