जल महल परिसर में रंगीन फब्बारों ने बिखेरी इन्द्रधनुषी छटा


श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले के दौरान जल महल परिसर में चले रंगीन फब्बारें

डीग 2 सितंबर |जल महलों की नगरी डीग में श्री जवाहर प्रदर्शनी ब्रज यात्रा मेले के अन्तर्गत तीसरें दिन सोमवार को जल महल परिसर में रंगीन फब्बारों का प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान जैसे ही फब्बारों से बिखरी सतरंगी छटाओं ने दर्शकों को अभिभूत कर दिया।और जैसे ही फब्बारों से अलग – अलग रंगो की जलधाराएं निकल रंगिनियां बिखेरने लगी और पानी की बूंदों पर गोपाल भवन के पश्चिमी भाग से पड़ रही सूर्य की किरणों से यहां इन्द्रधनुष का सा नजारा बन गया।जिसे देखकर उपस्थित देशी व विदेशी तथा आस पास के राज्यों से आये लोगों ने अपने अपने मोबाइल व कैमरों में तस्वीर कैद करते नजर आये।
इस मौके पर उपखंड अधिकारी डॉ रवि कुमार गोयल,एडीशनल एसपी गुमाना राम,नगर परिषद सभापति निरंजन लाल टकसालिया, आयुक्त मनोज मीणा, पार्षद प्रतिनिधि गोरव सौनी,मोहन लाल भगोरा,रतन लाल जित्रवाल,श्याम सिंह,रिसेन्दर,चरन सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  निजी विद्यालय में घुसकर वृद्ध के साथ मारपीट
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now