डीग| जिले में राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा डीग महोत्सव का आगाज जिला कलेक्टर उत्सव कौशल के मुख्य आतिथ्य में हो गया है वहीं सर्वप्रथम जल महल स्थित सिंहपोल गेट से गणेश पूजन कर बैंड बाजों के साथ शोभायात्रा निकाली गयी जिसे डीएम उत्सव कौशल व पर्यटन विभाग भरतपुर के उप निदेशक संजय जौहरी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ! इस मौके पर नगरपरिषद सभापति निरंजन टकसालिया, , आयुक्त मनोज मीणा और जिला व उपखण्ड स्तरीय अधिकारी व राजस्थान पर्यटन विभाग के अधिकारियों सहित शहर के जनप्रतिनिधि और नगरवासी मौजूद रहे ! शोभायात्रा गणेश मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए पुन: जल महल परिसर पहुँची जिसमें स्कूली छात्र छात्राएं और राजस्थानी लोक कलाकारों सहित विभिन्न लोक और बृज अंचल की झांकी शामिल रहीं इसके पश्चात मेला मैदान में राधा कृष्ण पोशाक प्रतियोगिता, दमखम कबड्डी व रस्साकशी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई वहीं दोपहर बाद में मूँछ प्रतियोगिता, साफा बांध प्रतियोगिता और दीपदान कार्यक्रम शाम को किये वहीं कार्यक्रमों की श्रंखला में शाम 4 बजे डीग के रंग कार्यक्रम के तहत विश्व प्रसिद्ध रंगीन फव्वारों का संचालन किया एवं सांस्कृतिक संध्या में रंगीलो राजस्थान में राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियाँ रात्री मे प्रसारित की जाएंगी |