पर्यटन मंत्री विश्वेन्द्र सिंह की सरहानीय पहल

Support us By Sharing

ट्रैफिक पुलिस का दर्द समझ उपलब्ध कराए रैन कोट

बरसाती मौसम में ड्यूटी करने में पुलिस कर्मियों को मिलेगी सुविधा

भरतपुर-चौराहों पर खड़े होकर कर्तव्य निष्ठा के साथ मौसम की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी निभाने वाले, भरतपुर के ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने दर्द समझा और बरसात के मौसम में ड्यूटी निभाने के दौरान, बरसात के पानी से बचने के लिए रेनकोट मुहैय्या कराए। पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह की पहल पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चौराहों पर खड़े होकर ट्रैफिक को कंट्रोल करने के कार्य में लगने वाले ट्रैफिक के करीब 80 पुलिसकर्मियों को आज, पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के नेतृत्व में रेनकोट वितरित किए गए। रेनकोट पाकर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के भी खुशी से चेहरे चमक उठे और उनका कहना था कि, बरसात के मौसम में ड्यूटी करते समय उनकी वर्दी भीग जाती थी और वह परेशान होते थे। लेकिन उनके इस दर्द को पर्यटन मंत्री ने समझा और उन्हें रेनकोट उपलब्ध कराए। इस दौरान एसपी मृदुल कच्छावा ने कहा कि मानसून के दौरान ड्यूटी करने के लिए पुलिस कर्मियों के लिए रेनकोट की मूलभूत आवश्यकता होती है। रेनी सीजन में ड्यूटी करते समय पुलिसकर्मी रेनकोट पहन कर कार्य करेंगे तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक नगेंद्र कुमार सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!