रन फोर युनिटी एवं स्वीप को आयुक्त ने दिखाई हरी झण्ड़ी

Support us By Sharing

रन फोर युनिटी एवं स्वीप को आयुक्त ने दिखाई हरी झण्ड़ी

सवाई माधोपुर, 31 अक्टूबर। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में मदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने तथा मतदाता जागरूकता के लिए मंगलवार को “रन फोर युनिटी एवं स्वीप” को आयोजन जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान सवाई माधोपुर में किया गया। जिसे आयुक्त नगर परिषद यशार्थ शेखर ने हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया।
आयुक्त नगर परिषद ने बताया कि आज भारत के ऐसे महान सपूत सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती है जिन्होंने आजादी के पश्चात बिखरी हुई रियासतों का एकीकरण कर एक विशाल एवं समृद्ध भारत देश की नींव रखीं। उन्होंने बताया कि देश की स्वतंत्रता के पश्चात सरदार पटेल उप प्रधानमंत्री के साथ प्रथम गृह, सूचना तथा रियासत विभाग के मंत्री भी थे। सरदार पटेल ने रियासत विभाग के मंत्री के रूप में कार्य करते हुए भारत की 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण कर अनूठा कार्य किया। उन्होंने राजस्थान की भी 19 रियासतों एवं 3 चीफशिप को एकसूत्र में पिरोकर एक राज्य का रूप दिया।
उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव के मतदान दिवस 25 नवंबर को मतदान करने की सभी मतदाताओं से अपील की। उन्होंने रन फॉर स्वीप में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं खिलाड़ियों से कहा कि वे अपने माता-पिता, परिजनों, अभिभावकों, पड़ौसी जिनका मतदाता सूची में नाम है उन सभी को मतदान हेतु प्रेरित करें। ताकि एक सभ्य, विकसित, शिक्षित राज्य की परिकल्पना साकार करने के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन हो सकें।
जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी ने बताया कि “रन फोर युनिटी एवं स्वीप” दौड़ में विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ी तथा प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह दौड़ जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान से प्रारम्भ होकर सर्किट हाउस होते हुए अहिंसा सर्किल, कृषि उपज मण्डी रोड होते हुए रणथम्भौर सर्किल से पुनः जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र दशहरा मैदान में पहुंचकर सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर प्रथम स्थान पर रहे अमर सिंह गुर्जर, द्वितीय स्थान पवन सैनी एवं तृतीय स्थान पर राजेन्द्र गुर्जर को अतिथियों द्वारा प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह, सहायक स्वीप प्रभारी नीरज कुमार भास्कर, स्वीप टीम के सदस्य रघुवर दयाल मथुरिया, शारीरिक शिक्षक शबाना भाटी, पूजा खींची, कृष्ण खींचड़, उषा वर्मा, आशा चौधरी सहित फुटबॉल प्रशिक्षक संजय सिंह राठौड़ एवं रईस खान आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *