सवाई माधोपुर, 12 मार्च। नगर परिषद आयुक्त नरसी मीना ने मंगलवार रात्रि को सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और कर्मचारियों से सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। आयुक्त नरसी मीना ने बताया कि नगर परिषद द्वारा इन दिनों रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आलनपुर सर्किल, हम्मीर सर्किल, आस्था सर्किल, बजरिया, ट्रक यूनियन, खेरदा एवं अन्य स्थानों पर रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया तथा कर्मचारियों को नियमित रूप से सुचारू एवं सुव्यवस्थित ढंग से सफाई व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस दौरान उन्होंने दूकानदारों को अपने प्रतिष्ठानों के आगे डस्टबीन रखने के भी निर्देश दिए। आयुक्त ने बताया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों के चालान काटे जाएंगे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।