महिला अधिकारिता विभाग के आयुक्त ने किया महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र का निरीक्षण


भरतपुर, 13 जून। आयुक्त निदेशालय महिला अधिकारिता बिंदु करुणाकर द्वारा महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र भरतपुर एवं वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने केंद्र पर आने वाले परिवादों के बारे में काउंसलर से जानकारी प्राप्त की तथा निस्तारित प्रकरणों में 10 दिन में फॉलोअप लेने के लिए निर्देशित किया। महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के परिसर में आयुक्त द्वारा पौधारोपण भी किया गया । उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार ने वन स्टॉप सेंटर व महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने विशेष तौर पर रिकॉर्ड संधारण पर ज़ोर दिया।


यह भी पढ़ें :  कर्नाटक में जैन संत की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, जैन समाज के लोगों ने सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now