बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। जन स्वास्थ्य अभियंत्रिक जलदाय विभाग बौंली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की अनदेखी के कारण पेयजल एवं बिल वितरण समस्या को लेकर आमजन बेहद परेशान है लेकिन जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों का इस और कोई ध्यान नहीं है अनेकों बार नगर वासियों ने इस समस्याओं को लेकर शिकायत भी की फिर भी अधिकारियों के कानों में जूं तक नहीं रेगीं इससे साफ जाहिर होता है कि इस समस्या में वह भी सहयोगी है जलदाय विभाग अपने ठेकेदारों से बौंली नगर के उपभोक्ताओं को बिल भेजने का शुल्क देता है लेकिन ठेकेदार अन्य लोगों को ठेकेदार बनाकर बिल वितरण की जिम्मेदारी देते हैं जिससे वह अन्ययुक्त ठेकेदार समय पर बिल नहीं पहुंचते एवं उपभोक्ता को अनावश्यक रूप से विलंब शुल्क देना पड़ता है। बौंली नगर में करीब 4हजार नल के उपभोक्ता है लेकिन 1हजार से भी ज्यादा अवैध नल कनेक्शन विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीॉभगत से चल रहे हैं बौंली नगर में दो दिवस में कई मोहल्ले में 25 मिनट पेयजल सप्लाई की जाती है एवं अनेको वार्ड में मात्र 10 मिनट के जल सप्लाई की जाती है वह भी कम प्रेशर से अधिकारी व कर्मचारियों की अनदेखी के कारण नगर में अनेको जगह पर पाइप लाइन लकीज हो रही है जिसे ठीक नहीं किया जाता और बिल उठा लिए जाते हैं बौंली नगर वासियों ने पेयजल एवं बिल की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उच्च अधिकारियों से इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है एवं दोषी कर्मचारी व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी अमल में लाई जानी चाहिए।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।