राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में जीत सकते है आमजन लाखों के इनाम


राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में जीत सकते है आमजन लाखों के इनाम

नई सोच के साथ प्रदेश के विकास को मिलेगी गति’ विकसित- 2030 दस्तावेज’ तैयार करने के लिए सुझाव देकर आमजन प्रतिदिन जीत सकते हैं लाखों के पुरस्कार

गंगापुर सिटी, 8 सितंबर। प्रदेश को वर्ष- 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने एवं विकास की गति को 10 गुना बढ़ाने के लिए राजस्थान- मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत ’विकसित- 2030 दस्तावेज’ तैयार किया जा रहा है। इस दस्तावेज में आमजन के सुझावों को सम्मिलित करने के लिए राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट 6 सितंबर 2023 से शुरू हो रहा है। इससे पूर्व प्रदेश में 7 जुलाई से 5 सितंबर 2023 तक आयोजित जनसम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में राज्य सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं, फ्लैगशिप योजनाओं, महंगाई राहत कैंप की 10 योजनाओं से संबंधित वीडियो बना कर प्रदेशवासियों ने लाखों के पुरस्कार जीते हैं। जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट समाप्त होने के बाद अब प्रदेशवासी 20 सितंबर 2023 तक सोशल मीडिया के माध्यम से संचालित ऑनलाइन राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में भाग ले सकेंगे।

राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चहुंमुखी विकास एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष- 2030 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने के उद्देश्य से विजन दस्तावेज- 2030 तैयार किया जा रहा है। राज्य का विजन- 2030 दस्तावेज नागरिकों की आशाओं, अपेक्षाओं एवं सुझावों के आधार पर बनाया जाना है। सुझाव प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्लेटफार्म निर्धारित किए गए हैं। दस्तावेज तैयार करने के लिए प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं एवं अपेक्षाओं को सम्मिलित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  भाविप हम्मीर शाखा ने लगाया एनीमिया जांच शिविर

राज्य सरकार के इस महत्वपूर्ण राजस्थान- मिशन 2030 अभियान में आमजन के सहभागिता निरंतर बनी रहे एवं यह एक जन जागरण अभियान के रूप में परिवर्तित हो सके, इसके लिए प्रदेशवासियों से सोशल मीडिया का उपयोग कर राजस्थान- मिशन 2030 वीडियो कॉन्टेस्ट में वीडियोज के माध्यम से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

इसके लिए प्रतिदिन प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपये एवं तृतीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन 1000 रुपये के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिये जाएंगे।

प्रतिभागी वर्ष- 2030 में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के संबंध में सुझावों से सम्बन्धित 30 से 120 सैकण्ड का वीडियो बनाकर #Rajasthanmission2030 हैश टैग के साथ कम से कम दो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपलोड करें एवं उन वीडियोज का लिंक इस कांटेस्ट के लिए बनाई गई वेबसाइट mission2030.rajasthan.gov.in पद पर निर्धारित प्रक्रिया की पालना करते हुए सबमिट करें।

कॉन्टेस्ट में भाग लेने के लिये पात्रता

– प्रतिभागी जनआधार में पंजीकृत हो।
– प्रतिभागी का स्वयं का बैंक खाता हो तथा वह जनआधार में पंजीकृत हो (स्वयं का खाता नहीं होने पर जनआधार से लिंक अन्य बैंक खाते हेतु सहमति)
– प्रतिभागी कॉन्टेस्ट के लिये अपलोड किये जाने वाले वीडियो अथवा उसके किसी भी भाग को राज्य सरकार द्वारा अपनी योजनाओं के प्रचार-प्रसार व अन्य समुचित उपयोग किये जाने पर सहमत हो।
– यह प्रतियोगिता 6 सितंबर से 20 सितंबर, 2023(15 दिवस) तक चलेगी।

यह भी पढ़ें :  मानसून ने किया तरबतर

कॉन्टेस्ट में इन विषयों पर आधारित वीडियोज हो सकेंगे शामिल
– राजस्थान की विकास यात्रा को दर्शाने वाले।
– राज्य सरकार द्वारा राज्य को भारत के अन्य राज्यों की तुलना में अग्रणी बनाने के प्रयास संबंधी एवं इन प्रयासों को बेहतर किए जाने बाबत सुझाव संबंधी।
– राज्य सरकार के प्रयास एवं इसे बेहतर करने के सुझाव संबंधी वीडियो इन क्षेत्रों से संबंधित विषय पर हो सकते हैं।
कृषि एवं उद्यानिकी विकास, सहकारी ऋण, सहकारी विपणन एवं भंडारण पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, पशु बीमा, पशु चिकित्सा, स्कूल शिक्षा तथा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, महिला एवं बाल विकास, औद्योगिक विकास, आधारभूत संरचना, ऊर्जा, जल, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण विकास, शहरी विकास एवं स्वच्छता, युवा कौशल एवं रोजगार, प्रशासनिक सुधार एवं सेवा प्रदायगी, वन एवं पर्यावरण, पर्यटन विकास, धरोहर संरक्षण, कला एवं साहित्य संरक्षण, हस्तशिल्प विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी।

– प्रतिभागी द्वारा दिए गए सुझाव वर्ष- 2030 में राजस्थान को अग्रणी राज्य बनाने के संबंध में हों।
– वीडियो किसी व्यक्ति, जाति और समुदाय की भावना एवं राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को ठेस पहुंचाने वाला तथा अश्लील प्रकृति का नहीं होना चाहिए।
– वीडियो में दी गई जानकारी और तथ्य प्रामाणिक होने चाहिए।
– वीडियो ओरिजिनल होना चाहिए, कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें :  बड़ी उदेई ग्रामीण क्षेत्र से कुशालगढ़ बाबा श्याम मंदिर पहुंची पदयात्रा

यह होगी चयन की प्रक्रिया

– प्रतिदिन वीडियोज की स्क्रीनिंग के लिये एक 15 सदस्यीय स्क्रीनिंग पैनल तथा हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के स्तर पर एक पारदर्शी एवं स्वतंत्र विषय विशेषज्ञों की राज्य स्तरीय चयन समिति बनाई गई है।
– राज्य स्तरीय चयन समिति से अनुशंसा प्राप्त वीडियो का आयोजना विभाग द्वारा निर्धारित समय पर वेबसाइट पर ऑनलाइन परिणाम का प्रकाशन किया जाएगा।
– परिणाम प्रकाशित होने के दिन ही विजेताओं के बैंक खातों में ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से पुरस्कार राशि हस्तांतरित की जायेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now