आम जन को सुषासन एवं कार्मिकों बेहतर सुविधाएं मिले: प्रभारी सचिव संदीप वर्मा

Support us By Sharing

सवाई माधोपुर 17 मई। राज्य सरकार के निर्देषानुसार आमजन को सुषासन, कार्य स्थल पर कार्मिको को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देष्य से एसीएस एवं प्रभारी सचिव संदीप वर्मा ने शुक्रवार को जिला कलक्टर डाॅ. खुषाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीष आर्य के साथ कलेक्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक, कोष कार्यालय के विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
प्रभारी सचिव ने कहा कि कलेक्ट्रेट कार्यालय के बरामदे की बाउण्ड्री बहुत नीची है इससे कभी भी कोई हादसा होने की संभावना है। तत्काल बाउण्ड्री पर एल्युमुनियम/स्टील की ग्रील लगाकर बाउण्ड्री को सुरक्षित किया जाए। उन्होंने कलेक्टर परिसर में साफ सफाई व्यवस्था, पंजीयन एवं सांख्यिकी विभाग के सामने रास्ते की इंटरलॉकिंग व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने लेखा शाखा का अवलोकन करने के उपरांत रिकाॅर्ड को व्यवस्थित करने के साथ-साथ उन पर विŸाीय वर्ष अनुसार लेबलिंग एक माह में करने के निर्देष लेखाधिकारी को प्रदान किए। उन्होंने भू-अभिलेख अनुभाग का निरीक्षण में भी रिकाॅर्ड को व्यवस्थित रूप से संधारित करने व उन पर विŸाीय वर्ष अनुसार लेबलिंग करने तथा रिकाॅर्ड तक कार्मिकों की पहुंच सुनिष्चित करने के लिए उच्च गुणवत्ता की सीढ़ी क्रय करने के निर्देष दिए। उन्होंने एसडीएम कार्यालय के बाहर पड़ी अनुपयोगी टेबल, कूलर आदि का निस्तारण करवाकर परिसर को स्वच्छ एवं बेहतर बनाने के निर्देष प्रदान किए।
उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान लेखा शाखा के रिकाॅर्ड संधारण को बेहतर पाया और उन्होंने आगामी एक माह में रिकाॅर्ड को अन्यत्र सुरक्षित स्थान पर संधारण करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंने यहां पर महिला-पुरूष कार्मिकों के लिए बने अलग-अलग शौचालयों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी से सम्पर्क कर बेहतर आधुनिक शौचालय के निर्माण करवाने के निर्देष भी प्रदान किए।
प्रभारी सचिव ने कोष कार्यालय का निरीक्षण करने के दौरान रिकाॅर्ड को बेहतर तरीके से संधारण करने के निर्देष प्रदान किए है। उन्होंने कोषाधिकारी कुलदीप मीना को आगामी 10 दिवस में नकारा सामानों की सूची तैयार कर नीलाम करवाने के निर्देष दिए है। उन्होंने महिला-पुरूष कार्मिकों के लिए बने वर्तमान शौचालय को बेहतर आधुनिक शौचालय के रूप में परिवर्तित करने के निर्देष दिए है। वहीं उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के पाईपों को भी वहां से हटवाकर अन्यत्र स्थान पर रखवाने के निर्देष जिला कोषाधिकारी एवं संबंधित पीडब्ल्यूडी अधिकारी को दिए है।
प्रभारी सचिव ने वंचित वर्गो को मिलने वाली सामाजिक सुरक्षा पेंषन, छात्रवृति तथा कार्यालय में कार्मिकों एवं आमजन को मिलने वाली सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देष्य से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्मिकों के लिए बने शौचालय तक सीमेन्टेड पक्का रास्ता बनाने, अनुपयुक्त तार फेंसिंग को हटवाने के निर्देष सार्वजनिक निर्माण विभाग को प्रदान किए है। उन्होंने कार्यालय में संचालित चाईल्ड हैल्पलाईन 1098 कक्ष का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बाल विवाह के संबंध में प्राप्त दो षिकायतों का अवलोकन करने के उपरांत पाया कि प्रषासन द्वारा बाल-विवाह तो रूकवा दिया गया परन्तु इस संबंध में वर-वधु पक्षों के घर जाकर बाल विवाह नहीं करने की रिपोर्ट संबंधित उपखण्ड अधिकारियों से प्राप्त करने के निर्देष तहसीलदार सवाई माधोपुर मुकेष अग्रवाल को प्रदान किए है। उन्होंने उक्त प्रकरणों का का निस्तारण तहसीलदार की रिपोर्ट होने के पश्चात करने के निर्देष चाईल्ड हैल्पलाइन प्रभारी को दिए है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!