मिशन 2030 को लेकर वीडियो कांफ्रेंस के जरिए महिलाओं व अन्य लोगों से किया संवाद
बयाना 6 सितंबर। राजस्थान के जननायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शुरू करने के साथ ही अब राजस्थान को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल कर विकसित राज्य बनाने की कवायद शुरू की गई है।
जिसके लिए वह अब महिलाओं व युवाओं सहित आम जन और सभी अधिकारियों व कर्मचारी से संवाद कर उनके सुझाव व उनकी राय जानने में भी जुट गए हैं। इसी कड़ी में बयाना पंचायत समिति के राजीव गांधी सेवा केंद्र स्थित आईटी सेंटर में वीडियो कांफ्रेंस के जरिए बैठक व संवाद का आयोजन किया गया। अलग-अलग हुई इन बैठकों में राजविका मिशन, रसद विभाग, वाटरशेड, व जलदाय विभाग, की अलग-अलग वीसी हुई जिन में प्रदेश के सचिव स्तर के अधिकारियों ने संवाद किया।
इन बैठकों में वाटर सेट योजना से जुड़ी गांवों से आई महिलाओं, राजविका मिशन से जुड़े लोगों तथा राशन डीलरों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और वीडियो कांफ्रेंस में उच्च अधिकारियों की ओर से मिशन 2030 को लेकर बताई गई बातों को गौर से सुनते हुए उन्हें समझा व अपने सुझाव भी देने के प्रयास किया। किंतु आईटी केंद्र में व्याप्त मनमानी व अव्यवस्थाओं के चलते सरकार की यह मनसा पूरी नहीं हो सकी। कमाल की बात तो यह रही की इन बैठकों में संबंधित विभागों के जिम्मेदार अधिकारी भी नदारद रहे। जिससे यह बैठकें मात्र रस्म अदायगी तक सिमट कर रह गई थी। राजविका की वीसी में राजविका के आरपी रविकांत शर्मा लोकेंद्र कुमार मीनू शर्मा पिंकी शर्मा,व वाटरशेड योजना की कार्यकर्ता मिथिलेश मित्तल सहित क्षेत्र के तमाम राशन डीलर आदि मौजूद रहे।