विधायक अनीता जाटव ने सुनी लोगों की समस्याएं
सूरौठ। हिंडौन विधायक अनीता जाटव ने शनिवार को कस्बा सूरौठ की शिव कॉलोनी में लोगों की समस्याएं सुनी। इस मौके पर विधायक जाटव ने कस्बे की नेवला वाले बाबा की बगीची में विधायक कोटे से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाने की घोषणा की। विधायक जाटव ने नेवला वाले बाबा की बगीची में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शिरकत की तथा कथावाचक कुमारी भारती का सोल उढा कर सम्मान किया।
हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि विधायक जाटव ने भागवत कथा का श्रवण भी किया। विधायक जाटव को कस्बे के लोगों ने विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक जाटव का सम्मान किया। विधायक जाटव का ब्लॉक कांग्रेस संगठन महामंत्री हरि सिंह सूबेदार के निवास पर भी अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिवराज मीणा, महासचिव विश्राम मीणा, हिंडौन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी, ब्लॉक संगठन महामंत्री हरि सिंह मीणा सूबेदार, कांग्रेस के सूरौठ मंडल अध्यक्ष बत्तू मेंबर, संपत कटकड़िया, नत्था सैनी, पुरुषोत्तम जांगिड़, मोहर सिंह सैनी, मुंशी माली, यूथ कांग्रेस के लोकसभा महासचिव राहुल मीणा, रिंकू मीणा, पूर्व डीसीसी मेंबर कमलेश महावर, सूरौठ ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रेमराज मीना, बाबू सैनी, लटूर सैनी, श्याम सुंदर सैनी, नंदा सोनी, सहित काफी संख्या में लोगों ने विधायक जाटव से विभिन्न बिंदुओं पर परिचर्चा की।