डीग |आज दिनांक 28/12/2024 दोपहर को . डीग अस्पताल के .डॉ.गजेंद्र पाल सिंह एमडी मेडिसिन,.विकाश गुप्ता लैब प्रभारी ने
सभी से अनुरोध करके सीएचसी स्टाफ के सहयोग से पोस्टमार्टम रूम के लिए पैसे इकठ्ठा करके डीग सीएचसी पर एक शवगृह को फ्रीजर लाने की बात कही इस पर तुरंत सभी स्टाफ ने एकमत होकर पैसे इकठ्ठे किए और फ्रीजर मंगाया. जिससे शव सुरक्षित रहे
इसके लिए सभी सीएचसी स्टाफ ने आज ही अभी फ्रीजर मंगाया
डीग जिले में पहली बार (??सीकरी को छोड़ कर) मुर्दाघर फ्रीज लगाया जा रहा है
इससे पूर्व बर्फ की सिल्ली तोड़कर शव को बर्फ में रखा जाता था..अब ये सब करने की जरूरत नहीं पड़ेगी लावारिस शव परिजन का इंतजार करने तक सुरक्षित रहेगी इस मौके पर पूरा स्टाफ मौजूद था