आदर्श विद्या मंदिर में प्रतियोगिता संपन्न
पहाड़ी|आदर्श विद्या मंदिर पहाड़ी में विज्ञान प्रश्न मंच व वैदिक गणित प्रश्न मंच की प्रतियोगिता संपन्न हुई ,जिसमे कामां संकुल के निम्न विद्यालयों ने भाग लिया,आदर्श मंदिर के कामां,जुरहरा,पहाड़ी,नोनेरा,कुट्टी मोहल्ला के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई,विज्ञान प्रश्न मंच में बाल वर्ग में जुरहरा ने प्रथम स्थान, शिशु वर्ग में पहाड़ी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,वैदिक गणित प्रश्न मंच में बाल वर्ग व शिशु वर्ग में पहाड़ी विद्यालय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,प्रतियोगिता में कामां संकुल प्रमुख राधाकिशन दुबे,हिमांशु,कुमारी खुशबू गौतम,कल्पना शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।
चोरी व फायरिंग करने के तीन बदमाश दबोचे
पहाड़ी
थाना पुलिस सहित डीएसटी टीम ने चोरी की वारदात के दौरान फायरिंग करने के तीन बदमाशों को दबोचने में सफलता हासिल की है,
गांव भोरी निवासी शाहिद व हाकम वगैरह के घर में 4 बदमाश चोरी करने का प्रयास कर रहे थे तभी ग्रामीणों के जागने पर बदमाश भागने लगे,ग्रामीणों से घिरता देख बदमाशों ने कट्टे से फायरिंग कर दी परंतु ग्रामीणों ने बदमाश जाहिद पुत्र अनीश निवासी नौगांव जुरहरा,साहिल पुत्र नसीर निवासी फतहपुर थाना पहाड़ी, मुनफेद पुत्र हनीफ निवासी वामनी को गिरफ्तार किया वहीं एक बदमाश मुर्सलीम पुत्र मेघा निवासी नौगांव जुरहरा भागने में सफल हो गया,पूछताछ के दौरान बदमाशों ने बताया कि मेवात क्षेत्र में बाइक चोरी के नेटवर्क को चलाते है और बाइक चोरी करने की वारदातों को अंजाम देते है।