कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशलगढ में महिला प्रकोष्ठ एवं धरोहर सेवा संस्थान कुशलगढ के संयुक्त तत्वावधान में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों से गौरैया पक्षी की सुरक्षा व संरक्षा , घर आँगन में उनके लिए आवास की व्यवस्था करने एवं अपने आस पास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया ताकि गौरैया के लिए फल-फूल व आवास सुरक्षित रहे। धरोहर सेवा संस्थान की तरफ से महाविद्यालय में घोंसला बनाओं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने गौरैया की सुरक्षा के लिए सुन्दर घोंसले बनायें। प्रतियोगिता में जागृति व वन्दना ने प्रथम स्थान एवं दिलीप वसुनिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर धरोहर सेवा संस्थान संयोजिका लीना ठाकुर डाॅ बनय सिंह राजेश मीना मोहित चुहाडिया नरेन्द्र कुमार डाॅ योगेश वर्मा प्रविन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।