सांस्कृतिक सप्ताह झनकार में हुई प्रतियोगिताएं, समापन आज


सांस्कृतिक सप्ताह झनकार में हुई प्रतियोगिताएं, समापन आज

शाहपुरा-पेसवानी, शाहपुरा कन्या महाविद्यालय में चल रहे सांस्कृतिक सप्ताह झनकार के पांचवे दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसका समापन शनिवार को होगा। शुक्रवार को छात्राध्यापिकाओं के लिए मांडणा, आर्ट मेंकिग, शास्त्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में छात्राध्यापिकाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया।
इस दौरान मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा रामेश्वरलाल बाल्दी एवं विशिष्ट अतिथि संचिना कला संस्थान के अध्यक्ष रामप्रसाद पारीक, प्रेस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश सुगंधी थे। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.ओमप्रकाश कुमावत ने की।
आज प्रतियोगिता मे रस्सा कस्सी मे बीएड प्रथम वर्ष ओर एसटीसी द्वितिय वर्ष प्रथम रही। मांडणा मे पुष्पा भाटी व रेखा माली प्रथम रही। आर्ट मेकिंग में स्नेहा स्वर्णकार, ड्रामा एण्ड स्कीट स्नेहल एण्ड ग्रुप, विचित्र वेशभुषा मे पूजा जीनगर, राधिका शर्मा व गोला फेक मे प्रीता गुर्जर प्रथम स्थान पर रही। संचालन सरिता छीपा व पूर्णा पारीक ने किया।


यह भी पढ़ें :  स्थापना दिवस पर मिनी मैराथन का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now