बाल समारोह पर प्रतियोगिताओं का आयोजन, विजेताओं को किया पुरुस्कृत


नदबई बहरामदा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन

नदबई, 14 नवम्बर।पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन को बाल समारोह के रूप में मनाते हुए गांव बहरामदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बाद में प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया।
इससे पहले प्रधानाचार्य मधुवाला दीक्षित ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। वही, पूर्व प्रधानमंत्री की जीवनी पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं व महिला शिक्षा को बढ़ावा देने का संकल्प दिलाया। समारोह दौरान अलग-अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। बाद में निबंध प्रतियोगिता में मुस्कान, सांस्कृतिक प्रतियोगिता में रश्मि व भाषण प्रतियोगिता में स्वेता को प्रथम स्थान हासिल करने पर स्मृति चिंहृ देकर पुरुस्कृत किया गया। समारोह में उपप्रधानाचार्य हजारीलाल शर्मा, शांतिस्वरूप गुप्ता मौजूद रहे। समारोह का संचालन शिक्षक एकता व दुर्गा ने किया।


यह भी पढ़ें :  विजय उत्सव का आगाज
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now