रजिस्ट्री टाइप की तीन गुना राशि लुटने की राजस्व मंत्री के नाम जिला कलक्टर को दी शिकायत


बांसवाड़ा|सज्जनगढ़ उपखण्ड कार्यालय के सामने रजिस्ट्री टाइपिंग की दुकान संचालक नाजिर हुसैन द्वारा तीन गुना राशि वसुलने एवं स्टाम्प वेंडर का लाइसेंस भी उसकी पत्नी रैहाना मंसुरी के नाम होने पर भी खुद ही स्टाम्प जारी करने के मामले की शिकायत ताम्बेसरा निवासी पवन कलाल ने राजस्व मंत्री के नाम जिला कलक्टर बांसवाड़ा को दी। साथ ही उक्त मामले की शिकायत संभागीय आयुक्त को भी की गई। शिकायत में बताया की उक्त टाइपिस्ट तहसील कार्यालय के कार्मिको की मिलीभगत से आम लोगो से रजिस्ट्री टाइप के नाम पर तीन से चार गुनी राशि वसुल करता है। साथ ही तहसील कार्यालय में भी रजिस्ट्री एवं अन्य विभागीय कार्यों में कार्यालय में मौजूद रहता है जिससे विभागीय कार्यों की गोपनीयता भी भंग होती है। इसलिए उक्त टाइपिस्ट के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करने एवं उसकी पत्नी के नाम जारी स्टाम्प वेंडर का लाइसेंस भी निरस्त करने की मांग की है।


यह भी पढ़ें :  सरकार एवं महासंघ परस्पर सहयोग से राजस्थान को ले जाएंगे आगे : नागर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now