गणतंत्र दिवस की तैयारियां समय पर करें पूरी


भरतपुर, 22 जनवरी। अतिरिक्त कलक्टर प्रशासन घनश्याम शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागर में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें अतिरिक्त कलक्टर शहर राहुल सैनी, सीओ सिटी पंकज यादव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अतिरिक्त कलक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह को गरिमामय रूप से मनाये जाने के लिये सभी विभाग दिये गये दायित्वों का निर्वहन करते हुये कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करें। उन्होंने कहा कि मुख्य समारोह में आयोजित किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, पीटी, परेड आदि की तैयारी जारी रखते हुये यह भी ध्यान रखें कि सांस्कृतिक कार्यक्रम देश की संस्कृति के साथ साथ देश भक्ति का संदेश देने वाले हांे। उन्होंने समारोह स्थल पर बैठक व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आमंत्रित करने के कार्य समय पर पूरे करने की बात कही।
अतिरिक्त कलक्टर शहर ने कहा कि सभी विभाग राष्ट्रीय पर्व को समारोह पूर्वक मनाने के लिये टीम भावना के साथ कार्य करते हुये सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने समारोह स्थल पर सांस्कृति कार्यक्रमों मार्चपास्ट आदि का रिहर्सल निरन्तर करने के निर्देश दिये। उन्होंने शहर के प्रमुख चौराहों, ऐतिहासिक स्थलों एवं राजकीय भवनों पर रोशनी एवं सजावट करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिये। उन्होंने नगर निगम, चिकित्सा, समसा, नेहरू युवा केन्द्र, शिक्षा विभाग, कृषि, वन विभाग घना, जिला परिषद, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, राजीविका आदि विभागों को समारोह में झांकियों के जीवंत प्रदर्शन के लिये निर्देशित भी किया। उन्होंने सभी विभागों को गणतंत्र दिवस की तैयारी के दायित्वों की विभागवार जानकारी देते हुये निर्देश दिये कि गुणवत्ता के साथ समय पर कार्य पूरे किये जायें। उन्होंने साफ सफाई, रोशनी, बैठक सहित सामान्य व्यवस्था तथा झांकियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर कोषाधिकारी डॉ. लोकेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गौरव कपूर, अधीक्षक आरबीएम डॉ. नगेन्द्र भदौरिया, उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश कुमार, शिक्षा विभाग के एडीईओ शारीरिक शिक्षा विजय सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now