नव नियुक्त शिक्षक प्रशिक्षण का समापन


कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। राउमावि कुशलगढ़ में चल रहे पांच दिवसीय एसबीए इंडक्शन शिक्षक प्रशिक्षण के आज समापन के दिन एडीपीसी सुशील जैन द्वारा निरीक्षण किया गया इन्होंने शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षण कार्य के प्रति जवाबदेही हेतु प्रेरित किया एवं नव नियुक्त शिक्षकों से आगाह किया कि आप शिक्षा में आमूल चूल बदलाव ला सकते हो ।समापन कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार एवं मुख्य संदर्भ व्यक्ति सुभाष चंद्र नाहटा यग्नेश देसाई उपस्थित रहे ।पांच दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में मुख्य संदर्भ व्यक्तियों ने एनईपी 2020 एवं एनसीएफ, दक्षता एवं सीखने के प्रतिफल प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया, भाषा शिक्षण,गुड टच बेड टच, आरकेएसएमबीके,ई लर्निंग,विभाग की संरचना पर प्रशिक्षण दिया ।इसके साथ ही एडीपीसी सुशील जैन ने सीडब्ल्यूएसएन संदर्भ कक्षा का अवलोकन भी किया इस अवसर पर दोनों ही संदर्भ कक्ष प्रभारी अजय निगम एवं राजेश सोनी उपस्थित रहे।

Twitter पर फोलो करें 


यह भी पढ़ें :  महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस पर शौर्य मार्च का आयोजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now