इन्द्रगढ़ 29 फरवरी। स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इन्द्रगढ़ में 24 फरवरी से आयोजित किये जा रहे पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आंकलन प्रशिक्षण का 29 फरवरी शुक्रवार को समापन हो गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सीबीईओ के.पाटन हरीशचन्द्र कुशवाह रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता शिविर प्रभारी रा.उ.मा.वि. इन्द्रगढ़ के प्राचार्य रामस्वरूप वर्मा ने की।
शिक्षक विनोद सामरिया ने बताया कि समापन समारोह में दक्ष प्रशिक्षक पंकज वैष्णव ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमें उन्होने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित क्षेत्र के संभागी शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, निपुण भारत मिशन, सीसीई, एसआईक्यूई, शिक्षा मंे तकनीकि, आरकेएसएमबीके, शाला दर्पण सहित शिक्षा विभाग से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं एवं प्रक्रियाओं, नवाचारों का प्रशिक्षण दिया।
मुख्य अतिथि ने सभी संभागियों को शिविर में प्राप्त जानकारी का अपने विद्यालय में उपयोग करने का आह्वान किया। प्रशिक्षण में उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भी अपने अपने विद्यालय में किये जा रहे नवाचारों से सभी संभागी शिक्षकों को लाभान्वित किया।
कार्यक्रम के दौरान सभी संभागी शिक्षकों की ओर से अतिथियों एवं दक्ष प्रशिक्षक पंकज वैष्णव एवं रामहेत वर्मा का माल्यार्पण कर एवं प्रतिक चिह्न देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन संभागी शिक्षक विद्याशंकर प्रजापत ने किया।