दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, नृत्य, (राजस्थानी, वेस्टर्न और हिप हॉप) आदि का दिया प्रशिक्षण
भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय भीलवाड़ा के तत्वावधान में चल रहे स्काउट गाइड कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी भीलवाड़ा में रविवार को समापन हुआ। शिविर संचालक आयुष सैनी ने बताया कि शिविर पिछले डेढ़ महीने से चल रहा था जिसमें विभिन्न दिवस, जयंती पर होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया तथा सभी संभागियों को प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। शिविर में संभागियों को दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई, मेहंदी, ब्यूटी पार्लर, नृत्य, (राजस्थानी, वेस्टर्न और हिप हॉप) आदि का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में मोहिता लढ़ा, रामकन्या जीनगर, उषा मेहता, आशा धाकड़, अरुण कुमार आदि उपस्थित रहें।