रेलवे स्टेशन पर जलमंदिर का समापन
सवाई माधोपुर 27 जून। भारत विकास परिषद माऊंटाउन शाखा द्वारा रेलवे स्टेशन पर संचालित जल मंदिर का 25 जून को समापन कर दिया गया।
इस अवसर पर शीतल जल की सेवा करने वाले जल सेवकों का अभिनंदन किया गया। इसका समापन समारोह भैरू दरवाजे पर स्थित राधा कृष्ण गौशाला में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्याम बिहारी गोयल थे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल सिंघल ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकुमार नामा उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्याम अग्रवाल ने बताया कि पिछले ढाई महीने में रेलवे स्टेशन पर जल मंदिर संचालित किया जा रहा था। जहां रोजाना लगभग 10000 लोगों को ठंडा जल पिलाया जा रहा था। प्लेटफार्म नंबर 1, 2, 3, 4 पर 6 पॉइंट बनाए गए थे। जल प्रकल्प प्रभारी महेश गुप्ता ने सभी जल सेवकों को दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मानित किया। इस अवसर पर रत्नाकर गोयल, राजू, ओम प्रकाश शर्मा, गजानद, राधेश्याम गुप्ता, गीता देवी सिंहल, सुनिता गोयल, खुशी, रुकमणी देवी, पवन गोयल, अनित शुक्ला, मयंक शर्मा, राहुल श्रीमाल, बनवारी मंगल आदि मौजूद थे।