कॉमरेड मुकेश गालव का किया भव्य स्वागत


कॉमरेड मुकेश गालव का किया भव्य स्वागत

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 20अक्टूबर। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री एवं हिन्द मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव कॉमरेड मुकेश गालव का राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) द्वारा एशिया पेसिफिक आक्यूपेशनल सेफ्टी एवं हेल्थ ऑर्गेनाईजेशन की मलेशिया में 22 से 26 अक्टूबर 2023 तक आयोजित कांफ्रेंस में भारत का शानदार प्रतिनिधित्व करने के बाद आज गंगापुर सिटी में नंदा देवी एक्सप्रेस से दिल्ली से कोटा वापस जाते समय यूनियन कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया कि इस कांफ्रेंस में एशिया पेसिफिक क्षेत्र के 21 देशों के प्रतिनिधि भाग लेकर औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विषय पर परिचर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय पारित किए ।विशेष रूप से कांफ्रेंस में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से संबंधित संकल्प, मेनेजमेंट, बचाव के उपाय मानसिक स्वास्थ्य, मानवीय दृष्टिकोण, औद्योगिक स्वच्छता, कॉन्टेक्टर एवं केमीकल मेनेजमेंट, व्यवहार आधारित सुरक्षा एवं सुरक्षा का परिदृश्यए औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा हेतु सक्षमता एवं प्रशिक्षणए भविष्य की चुनौतियां प्रर्यावरणीय स्वास्थ्य आदि विषयों पर गहन मंथन कर भविष्य की रूपरेखा तैयार की गई । कामरेड गालव ने इस अवसर पर उपस्थित यूनियन कार्यकर्ताओ को बताया कि मलेशिया यात्रा और यह कॉन्फ्रेंस बहुत ही सकारात्मक रही है। कामगारों की सुरक्षा को हमेशा कागजों में सबसे आगे रखा जाता है लेकिन व्यावहारिक रूप से उत्पादन के आगे कामगारों की सुरक्षा पीछे रह जाती है। इस कांफ्रेंस में उद्योगों में कार्यरत कामगारों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य को सबसे अधिक महत्व दिया गया है। मलेशिया में संपन्न हुई इस कांफ्रेंस में भाग लेकर लौट रहे वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव का आज मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में लोको शाखा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र मीणा इंजीनियरिंग शाखा के इमरान खान हरीमोहन गुर्जर महेश मीणा रामप्रसाद मीणा राम खान सुरेश गुर्जर नेम जी मीणा शेर सिंह नरेश बेरवा महेश बंसल हेमराज गुर्जर राम सिंह मीना देवी राम मीणा लोकेश मीणा बलराम मीणा चंद्रभान मीना सहित दर्जनों रेल कर्मचारियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए माला पहनकर भव्य स्वागत किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now