रेलकर्मचारियों ने किया कॉमरेड मुकेश गालव का हुआ भव्य स्वागत
गंगापुर सिटी 21 जून।जेनेवा-स्विटर्जरलैंड में 05 से 16 जून 2023 तक आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की अन्तर्राष्ट्रीय लेबर कांफ्रेंस के 111वें सत्र से सफलतापूर्वक भाग लेकर लौटे वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव का नंदा देवी एक्सप्रेस से कोटा से दिल्ली की ओर यात्रा करते समय गंगापुर सिटी में यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन के नेतृत्व में रेलकर्मचारियों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया.
यूनियन के सहायक मंडल उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन ने बताया के यूनियन के महामंत्री मुकेश गालों एवं ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की जोनल सचिव सुश्री चंपा वर्मा न्यू पेंशन स्कीम के विषय में नई दिल्ली में होने वाली श्रमिक संगठनों की बैठक में भाग लेने के लिए दिल्ली जा रहे थे इस अवसर पर गंगापुर सिटी में उनका रेल कर्मचारियों ने जोरदार स्वागत किया। कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मुकेश गालव ने गत दिनों अपनी जिन्हें जिनेवा यात्रा के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि जिनेवा में हुए अंतर्राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन में 187 देशों के प्रतिनिधि मंडल हुए शामिल, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कॉमरेड मुकेश गालव ने कॉंफ्रेंस में हुई महत्वपूर्ण चर्चाओ के बारे में कहा कि इसमें त्रिपक्षीय स्तर पर श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चायें हुई जिसमें 187 देशों के सरकारों, उद्योग मालिकों एवं श्रम संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया इसमें भारत से श्रममंत्री श्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल में हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) का प्रतिनिधित्व कॉमरेड मुकेश गालव ने किया. कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से लेबर प्रोटेक्शन, अप्रेंटिसशिप एवं जस्ट ट्रांजेक्शन विषय पर त्रिपक्षीय स्तर पर व्यापक चर्चा हुई जिसके पश्चात इसके सारांश पर वैश्विक स्तर पर सिफारिशें एवं कन्वेंशन बनाकर लागू करवाने के प्रयास किये जायेंगे. इस अवसर पर यूनियन के पदाधिकारी गजानंद शर्मा गणेश लाल मीणा नेम जी मीणा हरिमोहन गुर्जर आबिद खान जुनैद खान प्रेमचंद सुरेश गुर्जर विजय सिंह गुर्जर अशोक कुमार एज सहित दर्जनों रेल कर्मचारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.