जयशंकर टाईगर क्लब द्वारा श्रीमद् भागवत महापुराण मूल मंत्र सप्ताह का समापन
समस्त पुराणो का तिलक है श्रीमद् भागवत ग्रंथ -आचार्य अंशुमान व्यास
भरतपुर-जयशंकर टाईगर जूडो कराटे क्लब के सौजन्य से गोल बाग रोड स्थित ऐश्वर्य जयशंकर मार्केट में श्रीमद् भागवत महापुराण मूलमंत्र सप्ताह ज्ञान यज्ञ का समापन पूर्णाहुति के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य यजमान टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर व उनकी पत्नी भरतपुर ताइक्वांडो संघ सचिव दीप्ति शर्मा थे।
सन्त शिरोमणि आचार्य अंशुमान व्यास जी महाराज श्री धाम वृन्दावन ने भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, माखन चोर लीला, चीर हरण, ब्रह्मा जी व इंद्र मान मर्दन, गोवर्धन पूजा एवं महारास लीलाओं का अमृतमयी रसपान कराया। कथा वाचक व्यास जी ने जयशंकर टाईगर क्लब के खिलाड़ियों को बताया कि श्रीमद्भागवत मूल ग्रन्थ श्रवण करने से कलिकाल के मनुष्यो का स्वतः ही मोक्ष प्राप्त हो जाता है, समस्त पुराणो का तिलक है श्रीमद् भागवत ग्रंथ।
व्यास जी महाराज ने टाईगर क्लब के खिलाड़ियों को श्रीमद् भागवत का मूल उद्देश्य बताते हुए कहा कि जगत को रिझाओगे तो कोई रीझेगा, कोई रूठेगा। जगदीश्वर को रिझालो, जगत अपने आप रीझ जायेगा।
श्रीमद् भागवत कथा समापन समारोह में टाईगर क्लब की अध्यक्ष प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में क्लब के पदाधिकारी एवं समस्त खिलाड़ियों ने व्यास जी महाराज का माला, पटका, साफा व टाईगर क्लब का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया व व्यास गद्दी को प्रणाम किया।
कार्यक्रम में नेशनल कराटे चैंपियन नेहा शर्मा, ताइक्वांडो लिटिल मास्टर ऐश्वर्य शर्मा, कराटे लिटिल मास्टर राम्या शर्मा, वरिष्ठ खिलाड़ी अमन जाटव, शांतनु राणा, गौरव कुमार, रौनक सिंगल, शौर्य चौधरी, यश सिंह, मोहित सोनी, नव्यांश अग्रवाल, समायरा सिंह आदि को व्यास जी महाराज ने भगवान का पटका पहनाकर सम्मान किया।