67 सी जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
67 सी जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता (बैडमिंटन, हैंडबॉल, बास्केटबाल ,वालीबाल) 14 वर्षीय छात्र-छात्राआयु वर्ग कार्यक्रम का समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीडीओ साहब गोविंद जी बंसल, विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी गंगासहाय मीणा, प्रकाश चंद गुर्जर एसएमसी अध्यक्ष, मोहन सिंह गुर्जर उपाध्यक्ष, कालूराम बेरवा सहायक निदेशक समग्र शिक्षा सवाई माधोपुर, राम सिंह जी डिप्टी फिजिकल और कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश जैन प्रधानाध्यापक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा ने की। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना.. छात्रा पायल, स्वागत गीत.. अमिता, रीना घूमर रीना और तेरा रूसना मनाना… अमिता, ललिता ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता छात्र वर्ग में विजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा और उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया, बैडमिंटन प्रतियोगिता छात्र वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिंघनिया टोडाभीम, उपविजेता डीएस साइंस एकेडमी गंगापुर सिटी, छात्रा वर्ग में विजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मच्छीपुरा उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया रही हैण्डवाल छात्र प्रतियोगिता में विजेता राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मोतीपुरा उपविजेता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरनिया रही। कार्यक्रम का संचालन सोहनलाल (व्याख्याता) ने किया।महेश चंद जैन ने बताया की 67वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों खेल की खेलकूद प्रतियोगिता में सरपंच पति महेश चंद ,गिरीश शर्मा पुष्यदंत शर्मा (प्रधानाचार्य), मुनेश गुर्जर,ग्यारसी जी वार्ड मेंबर, शिक्षक नेता सोहनलाल गुप्ता,राजेश मुद्गल ,फरमान खान, राम सिंह मीणा, हरिनारायण प्रजापत, नरेश कुमार, अंकुर राव, उग्रशेन जांगिड़ कमलेश मीणा, मोहम्मद असद, राकेश उपाध्याय, अनिल खंडेलवाल, गोपाल लाल शर्मा, प्रियंका, जीतू ,दीपिका, भारती, भूपेंद्र,घनश्याम गुर्जर पंच पटेल ग्रामवासी एवं छात्र-छात्र उपस्थित थे।