68वीं वृत स्तरीय 11 वर्षीय छात्र-छात्रा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन


शाहपुरा|राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा (बालापुरा) में आयोजित 68वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया |
इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया |
वृत स्तरीय प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, साहित्य एवं सांस्कृतिक खेलों व गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया |
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महंत श्री शंकर दास महाराज (श्री नारायण धाम आश्रम धानेश्वर फुलियाकला ) व अध्यक्षता माया जाट ( प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा) ने किया |
समारोह के संरक्षक द्वारका प्रसाद जोशी (जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा) व गोपाल लाल रेगर पी.ई.ई.ओ. बालापुरा) रहे |
संपूर्ण समारोह का आयोजन लक्ष्मण राम मीणा (प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा) व दौलतपुर के ग्राम वासियों के द्वारा करवाया गया |
68वीं वृत स्तरीय 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 – 25
परिणाम सूची छात्र वर्ग
कबड्डी में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
खो – खो में प्रथम – रघुनाथपुरा बासेड़ा
जिम्नास्टिक में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
एथलेटिक्स 50 मीं में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
एथलेटिक्स 100 मीं में प्रथम – माताजी का खेड़ा धनोप
एथलेटिक्स 4×100 मीं में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
लंबी कूद में प्रथम – शंकर खेड़ा प्रतापपुरा
विचित्र वेशभूषा में प्रथम – रा. प्रा. वि. रघुनाथपुरा

परिणाम सूची छात्रा वर्ग
कबड्डी में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
खो – खो में प्रथम – शंकर खेड़ा प्रतापपुरा
जिम्नास्टिक में प्रथम – शंकर खेड़ा प्रतापपुरा
एथलेटिक्स 50 मीं में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
एथलेटिक्स 100 मीं में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
एथलेटिक्स 4×100 मीं में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
लंबी कूद में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
निबंध हिंदी में प्रथम – रा.प्रा.वि. शंकर खेड़ा
वाद – विवाद हिंदी पक्ष में प्रथम – रा.प्रा.वि.अमरपुरा का झोपड़ा
विचित्र वेशभूषा में प्रथम – रा.प्रा.वि. रघुनाथपुरा
सामूहिक नृत्य में प्रथम – रा.प्रा.वि.शंकर खेड़ा |

यह भी पढ़ें :  आदर्श विद्या मंदिर में प्रतियोगिता संपन्न

अतिथियों द्वारा जीती हुई टीमों के खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा कि गई |


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now