शाहपुरा|राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा (बालापुरा) में आयोजित 68वीं वृत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया |
इन प्रतियोगिताओं में स्कूली बच्चों में खेलों के प्रति जबरदस्त उत्साह देखा गया |
वृत स्तरीय प्रतियोगिताओं में कबड्डी, खो-खो, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, साहित्य एवं सांस्कृतिक खेलों व गतिविधियों में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया |
समापन समारोह के मुख्य अतिथि महंत श्री शंकर दास महाराज (श्री नारायण धाम आश्रम धानेश्वर फुलियाकला ) व अध्यक्षता माया जाट ( प्रधान पंचायत समिति शाहपुरा) ने किया |
समारोह के संरक्षक द्वारका प्रसाद जोशी (जिला शिक्षा अधिकारी शाहपुरा) व गोपाल लाल रेगर पी.ई.ई.ओ. बालापुरा) रहे |
संपूर्ण समारोह का आयोजन लक्ष्मण राम मीणा (प्रधानाध्यापक राजकीय प्राथमिक विद्यालय दौलतपुरा) व दौलतपुर के ग्राम वासियों के द्वारा करवाया गया |
68वीं वृत स्तरीय 11 वर्षीय खेलकूद प्रतियोगिता 2024 – 25
परिणाम सूची छात्र वर्ग
कबड्डी में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
खो – खो में प्रथम – रघुनाथपुरा बासेड़ा
जिम्नास्टिक में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
एथलेटिक्स 50 मीं में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
एथलेटिक्स 100 मीं में प्रथम – माताजी का खेड़ा धनोप
एथलेटिक्स 4×100 मीं में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
लंबी कूद में प्रथम – शंकर खेड़ा प्रतापपुरा
विचित्र वेशभूषा में प्रथम – रा. प्रा. वि. रघुनाथपुरा
परिणाम सूची छात्रा वर्ग
कबड्डी में प्रथम – बावरी मोहल्ला खामोर
खो – खो में प्रथम – शंकर खेड़ा प्रतापपुरा
जिम्नास्टिक में प्रथम – शंकर खेड़ा प्रतापपुरा
एथलेटिक्स 50 मीं में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
एथलेटिक्स 100 मीं में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
एथलेटिक्स 4×100 मीं में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
लंबी कूद में प्रथम – अमरपुरा का झोपड़ा
निबंध हिंदी में प्रथम – रा.प्रा.वि. शंकर खेड़ा
वाद – विवाद हिंदी पक्ष में प्रथम – रा.प्रा.वि.अमरपुरा का झोपड़ा
विचित्र वेशभूषा में प्रथम – रा.प्रा.वि. रघुनाथपुरा
सामूहिक नृत्य में प्रथम – रा.प्रा.वि.शंकर खेड़ा |
अतिथियों द्वारा जीती हुई टीमों के खिलाड़ियों को पारितोषिक वितरण कर उनका हौसला बढ़ाया गया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा कि गई |