Advertisement

त्रिमेस सर्वोदय समिति भीलूडा के तत्वाधान में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं युवा सम्मेलन का समापन

त्रिमेस सर्वोदय समिति भीलूडा के तत्वाधान में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं युवा सम्मेलन का समापन

कुशलगढ़|त्रिमेस सर्वोदय समिति भीलूडा के तत्वाधान में संभाग स्तरीय वॉलीबॉल टेबल टेनिस एवं युवा सम्मेलन का समापन समारोह दाडम स्टेडियम भीलूड़ा में किया गया । समापन समारोह नरेंद्र पंड्या मुख्यातिथ्य, भूपेंद्र पंड्या की अध्यक्षता एवं विनोद पंड्या, दीपक त्रिवेदी, दीनबंधु पंड्या, गोमतीशंकर पंड्या, के विशिष्ठ अतिथि में किया गया। प्रतियोगिता में कुल 70 वॉलीबॉल टीमों ने भाग लिया था जिसमें 62 वॉलीबॉल डायरेक्ट प्रतियोगिता एवं आठ इनडायरेक्ट प्रतियोगिता की टीम ने भाग लिया।दो दिनों से चली आ रही है प्रतियोगिता देर रात तक चली एवं फाइनल मैच आंजना एवं दीवड़ा बड़ा के बीच खेला गया । रोमांचक मुकाबले में अंत में दीवडा बडा ने ट्रॉफी पर कब्जा किया। पिछले आठ वर्षों से इस ट्रॉफी पर कब्जा होनहार पाठक की कप्तानी में दीवड़ा बड़ा का ही हे। संकल्प पुरोहित को वॉलीबॉल डायरेक्ट प्रतियोगिता में अपने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बेस्ट प्लेयर चुना गया। फाइनल मैच के निर्णायक नीरज रख ठीकरिया एवं मुख्य निर्णायक शैलेंद्र शुक्ला,जयेश जोशी,जगदीश पंड्या रहे।इनडायरेक्ट प्रतियोगिता का फाइनल मैच इटाली खेड़ा A एवं इटाली B भी के बीच खेला गया जिसमें इटाली B टीम विजय रही।

इसी क्रम में टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर जूनियर वर्ग महिला पुरुष अलग अलग से खेला गया। टेबल टेनिस में 14 वर्ष छात्रा सिद्धि पंड्या भीलूड़ा विजेता
मानसी त्रिवेदी बांसवाड़ा उपविजेता 14 वर्ष छात्र चेकितन उपाध्याय आंजना विजेता, ध्रुवल भट्ट भीलूड़ा, उपविजेता 19 वर्ष छात्र तन्मय जोशी ड्डूका, विजेता तक्ष जोशी ड्डूका, उपविजेता सीनियर पुरुष अतुल उपाध्याय आंजना विजेता निखिल पंड्या भीलूड़ा
उपविजेता रहे। टेबल टेनिस प्रतियोगिता के निर्णायक पुनीत जोशी एवं मनीषा भट्ट रहे, तथा मुख्य निर्णायक नीरज भट्ट रहे। टेबल टेनिस के सभी विजेता एवं उपविजेता को कुलदीप पंड्या के द्वारा उनकी पत्नी स्व बुद्धि पंड्या की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की गई। तथा वॉलीबॉल की विजेता एवं उपविजेता टीम को राजकुमारी पंड्या के द्वारा उनके पति स्व गणेशलाल पंड्या की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की गई। वागड़ चौखला अध्यक्ष भूपेन्द्र पंड्या ने सर्वोदय समिति भीलूडा के अध्यक्ष राजेश भट्ट, सचिव दिनेश भट्ट,कोषाध्यक्ष पुनीत शर्मा एवं समस्त कार्यकारिणी को सफल आयोजन के लिए शाल ओढ़कर सम्मानित किया गया। स्व श्री बद्रीनाथ भट्ट की स्मृति में उनके पुत्र चंद्रेश भट्ट के द्वारा पहले दिन के भोजन निमित्त 101000/ एक लाख एक हजार रुपए तथा दूसरे दिन के भोजन निमित्त स्व श्री लालशंकर शर्मा की स्मृति में उनके पौत्र पौत्री के द्वारा 51000/ इक्यावन हजार रुपए का सहयोग प्रदान किया गया। समापन समारोह में ललित पंड्या, मुकेश भट्ट,नवीन भट्ट,संतोष भट्ट, निलेश भट्ट, मानशंकर भट्ट, युगांक भट्ट,प्रकाश भट्ट,प्रतीक भट्ट, अशोक पाठक, अर्चना भट्ट,हीरल पंड्या,जयश्री पाठक,दक्षा भट्ट, कांता पंड्या,रानी भट्ट,डेजी भट्ट, दीनबंधु पंड्या, जितेंद्र भट्ट,कमलेश भट्ट,कौशिक भट्ट,राजेश पाठक, राज भट्ट,हिमांशु शर्मा आदि समाज जन उपस्थित रहे। प्रतिवर्ष होने वाले इस आयोजन की अगले वर्ष की मेजबानी सेमलिया घाटा करेगा।कार्यक्रम का संचालन अनिल पंड्या आंजना ने आभार सुभाष भट्ट ने प्रकट किया।