दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन


बाटोदा 21 दिसम्बर। कस्बे के समीप एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बरनाला में मैजिक बस इन्डिया फाउन्डेशन एवं जनजाति विकास विभाग के सहयोग से संचालित जवादी समर्थ कौशल कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय जीवन कौशल प्रशिक्षण का समापन 20 दिसम्बर शुक्रवार को हुआ।
प्राचार्य मी. एल मीना ने बताया कि प्रशिक्षण मंे 15 प्रशिक्षणार्थियों ने हिस्सा लिया। मुख्य प्रशिक्षक सुजीत सिंह व सह प्रशिक्षक राजेश खान ने डेमो के माध्यम ये विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करा कर जीवन कौशल के विभिन्न आयामों को समझाया। प्रशिक्षण के दौरान कक्षा प्रबन्धन, का श्रेष्ठ प्रारूप बताते हुए कहा कि बच्चों को जागरुक व सजग रखने के लिए मजबूत कशा प्रबन्धन आवश्यक है। प्रतिभागियों ने खेल-खेल के माध्यम से प्रशिक्षण को रोचक पनाकर जटिल विषयों को भी आसानी से समझाया गया। प्राचार्य ने कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण सभी शिक्षकों को अनिवार्य रुप से दिए जाने की आवश्यकता है। प्राचार्य ने कहा कि बच्चों के मनोविज्ञान के अनुसार उनकी उर्जा का सकारात्मक उपयोग करने हेतु मार्गदर्शन किए जाने की आवश्यकता है। मुख्य प्रशिक्षक ने विद्यालय द्वारा दी गई सुविधाओं एवं अच्छे खान-पान के लिए प्राचार्य एवं स्टॉफ के प्रति आभार प्रकट किया। सभी प्रतिभागियों ने भी कहा कि जीवन कौशल प्रशिक्षण एवं विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधा स्मरणीय रहेगी। कार्यक्रम प्रभारीलाली देवी ने प्राचार्य प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now