एक्सपोर्ट इंपोर्ट के व्यवसायी दिलीप भाई त्रिवेदी के निधन पर शोकसभा का आयोजन

Support us By Sharing

कुशलगढ|राजकोट के एक्सपोर्ट इंपोर्ट व्यवसायी व गणमान्य लोगों ने एक्सपोर्ट इंपोर्ट व्यवसायी दिलीप भाई त्रिवेदी के असामायिक निधन पर उनके निवास स्थान न्यू जागनाथ प्लॉट में गुरुवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया। आयोजित शोकसभा में दर्जनों की संख्या में पहुंचे। लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर उनके आत्मा की शांति की कामना ईश्वर से की। उससे पूर्व उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। दिलीप भाई त्रिवेदी का निधन मंगलवार सुबह 11.30 बजे अंतिम श्वास ली और हृदयगति के रुक जाने से हो गई थी। वहीं उनका अंतिम संस्कार राजकोट के रामनाथ मुक्ति धाम में सम्पन्न हुआ था। आयोजित शोकसभा में भगवताचार्य रतिलाल पुरोहित,जगदीशभाई त्रिवेदी,पार्थ त्रिवेदी खुशबू त्रिवेदी,मेघना अरुण जोशी, तिलोत्तमा पंड्या, शशीबेन पंड्या,गायत्री त्रिवेदी,शांता बेन पंड्या,कनकराय भट्ट, भगवती प्रसाद भट्ट, प्रदीप कुमार भट्ट, सफी भाई जसराया, वशिष्ठ भट्ट,भावेश नागर राजेश चौहान नितेश सवालिया किरीट पटेल,श्री करुणा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।


Support us By Sharing