कुशलगढ़| रविवार शाम को मंदारेश्वर परिसर स्थित अखंड अन्न क्षेत्र मे विप्र फाउंडेशन की समीक्षात्मक बैठक का आयोजन प्रदेश संरक्षक राजेंद्र प्रसाद द्विवेदी के मुख्य आथिथ्य मे संपन्न हुआ। बैठक मे 31 जनवरी को संपन्न यज्ञोपवीत और परिचय सम्मेलन कार्यक्रम की समीक्षा की गई और इसकी सफलता और कमियों के बारे मे विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर पुष्पा व्यास, प्रेरणा नागर, राम शंकर जोशी, हंसमुख जोशी, बरखा जोशी सहित अनेक पदाधिकारियों ने अपने अनुभव बताये। विप्र फाउंडेशन द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रमों की सभी ने सराहना की साथ ही आगामी समय मे इसे और बेहतर करने के सुझाव भी प्राप्त हुए। इस अवसर पर मनोहर जोशी, जुगल किशोर जोशी , अशोक पुरोहित, मदन मोहन भट्ट, सपना व्यास, ललित जोशी (लल्लू भाई) , जयंत व्यास, आशा जोशी, अनीता नागर, लोकेश आचार्य, शालू शर्मा, गार्गी नागर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। कर्यक्रम का संचालन महिला प्रकोष्ठ जिला महामन्त्री बरखा जोशी ने किया और आभार वनेश्वर् पंड्या ने माना। उक्त जानकारी अमित शुक्ला ने दी। कर्यक्रम का समापन लोकेश आचार्य द्वारा दिये गए स्नेह भोज से हुआ।