शान से निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन


राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ उपखंड पथ संचलन लोहारिया बड़ा 

कुशलगढ़|राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने को है इसी उपलक्ष्य में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर कुशलगढ़ तहसील के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के उपखंड लोहारिया बड़ा के 33 गांव के स्वयंसेवकों ने देशभक्ति राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता के भाव को लेकर पथ संचलन का आयोजन रविवार को 11:00 बजे लोहारिया बडा में किया गया । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड शारीरिक प्रमुख महेश परमार ने बताया कि अनुशासन त्याग समर्पण एकता विश्व बंधुत्व सर्वजन हिताय जैसे भारतीय संस्कृति के मूल सिद्धांतों को लेकर लोहारिया बड़ा गांव के नवापाड़ा डूंगलापानी खड़िया साथ,छोटा लोहारिया आदि गांव में हरी भरी वादियों के मध्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सवा चार किलोमीटर का संचालन दो घोष एवं सजी-धजी राष्ट्रमाता भारत माता की झांकी के साथ पथ संचलन लोहारिया बड़ा के बस स्टैंड से प्रारंभ हुआ जिसमें आसपास के 33 गांव के 416 दक्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवकों ने कदम से कदम मिलाकर शान से सीना तानकर भारत माता एवं जय श्रीराम के जय घोष के साथ संघ का संचालन निकला l जिसका लोहारिया बड़ा के निवासियों ने पुष्प वर्षा एवं रंगोली कर स्वागत अभिनंदन किया सुसज्जित भारत माता की झांकी में जिला संघ चालक विजय सिंह जी देवदा विराजमान थे कदम से कदम मिलते हुए अग्रसर के रूप में कुशलगढ़ खंड शारीरिक प्रमुख महेश परमार, जिला शारीरिक प्रमुख हेमंत गायरी, ग्राम विकास विभाग प्रमुख भरत कुमावत राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला सभा अध्यक्ष दिगपाल सिंह राठौड़ नगर कार्यवाह राकेश कोठारी घोष प्रमुख विशाल कुशलगढ़ पंचायत समिति के प्रधान कानहिंग रावत कुशलगढ़ खंड के संघ चालक कैलाश बारोट आदि अगवानी करते हुए संचालन का नेतृत्व कर रहे थे । लोहारिया बड़ा में दिलीप पंचाल,रामचंद्र अड़, पूर्व उप सरपंच हंसमुख लाल पडियार केप्ठन सिंह राठौड़, रमेश चन्द्र पंचाल, मनोहर लाल झाकरोद,कड़वा भाई गायरी , कन्हैयालाल गायरी, सुभाष पंचाल, देवीलाल गायरी,पूर्व उपसरपंच मोहनलाल गायरी, प्रवीण कुमार धनगर, दिनेश गुज़र, रामचंद्र अड़ , विक्रम सिंह राठौड़ , कमलेश गारी, ग्राम नवापाड़ा में तेजाजी मंदिर के गादीपति बहादुर सिंह अड डूगलापानी में बदरुभाई परमार , पूर्व सरपंच पारसिह परमार , ललीता देवी खड़िया साथ मेंजयसिंह,तगाभाई,तोलसिह कटारा,छोटा लोहारिया में आर्य समाज के प्रधान मलजी भाई अड़, दिलीप कुमार शास्त्री, लवकुमार शास्त्री,लोकेश अड़ नयागांव पाली की पूर्व सरपंच सरस्वती अड़ ,बिलीपाडा के पूर्व सरपंच कलसिंह डामोर ने वेद मंत्रों के साथ पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया। पथ संचलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के महाविद्यालय कार्य प्रमुख गोतम लाल कटारा ने अपने उद्धबोधन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की 99 वर्ष की गौरवशाली इतिहास, पंच प्रण , पर्यावरण सरंक्षण, स्वदेशी , कुटुंब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, शिष्टाचार आदि विषयों पर सभी का ध्यान आकर्षित किया साथ ही देश के समक्ष वर्तमान में आने वाली चुनौतियों से भी संघ के स्वयंसेवकों को रूबरू करवाया। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों की जाने के बाद इस जनजाति क्षेत्र में कुछ विधर्मियों द्वारा भारतीय संस्कृति और उसके जीवन मूल्यों से देश की भाई पीढ़ी को अलग करने का प्रयास सतत रूप से जारी है । हमारी जड़ों को काटने का प्रयास पूरजोर तरीके से किया जा रहा है । जिससे हम सभी को सचेत रहकर कार्य करने की आवश्यकता है। हमें हमारे संस्कृति और गौरवशाली इतिहास को स्मरण करते हुए मावजी महाराज ,बिरसा मुंडा,गोविंद गुरु मामा बालेश्वर दयाल,राणा पूंजा,महाराणा प्रताप,शिवाजी, डटिया भील , काली बाई, सन्त रैदास,मीरां बाई , रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि जेसो के आदर्शों पर चलते हुए हमारी संस्कृति को अक्षुण बनाए रखना है और इसके लिए तन मन धन से कार्य करने की और हमें अग्रसर होना है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉक्टर केशव राव बलिराम हेडगेवार के बताएं मार्ग पर चलते हुए इस भारत भूमि को विश्व गुरु के पद पर आसीन कर समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर समरसता का भाव जागृत कर भारतीय जीवन मूल्य को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाना है।कार्यक्रम के दौरान नाथू लाल प्रजापत ने काव्य गीत प्रस्तुत किया, करण गायरी ने अवतरण सुनाया, मुख्य शिक्षक आर्यन गारी थे, ओर ध्वजवाहक की भूमिका अभिराज सिंह राठौड़ ने निभाई तथा आभार अभिराज सिंह राठौड़ ने व्यक्त किया ।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now