भाजपा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन बारा व करछना विधानसभा में संपन्न


प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा करछना व विधानसभा बारा के सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन मंगलवार को बेदौं व गौहनियां मे आयोजित हुआ। उद्घाटन सत्र के वक्ता जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला व पूर्व जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती ने पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डाँ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर पुष्पार्चन कर वंदेमातरम के साथ सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए भाजपा के चुनावी एवं संगठन विस्तार के विषय पर कहा कि भाजपा की राष्ट्रवादी विचारधारा और सुरक्षा सुशासन विकास के आधार पर देश दुनिया में जाना पहचाना जाता है। 11 वर्षो में भाजपा ने देशभर के 20 राज्यो में स्यंम और सहयोगियों के साथ सत्ता में भागीदारी के साथ विकास का कीर्तिमान स्थापित किया है।द्वितीय सत्र के वक्ता रणजीत सिंह व नीरज त्रिपाठी ने भारतीय राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन एवं राजनीति में बदलाव के बिन्दुओं पर कहा भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो बिना भेदभाव के सभी वर्गों का विकास करते हुए कीर्तिमान स्थापित कर रहीं हैं। जनसंघ से भाजपा तक के कृतित्व और कांग्रेस के विफलताओं पर वृस्तृति रूप से विचारों को रखतें हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक के कार्यों पर चर्चा करते हुए कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।
समापन सत्र के वक्ता विधायक पियूष रंजन निषाद व पूर्व विधायक प्रभाशंकर पांडेय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ 11 वर्षों में विकसित भारत यात्रा एवं केन्द्र एवं प्रदेश सरकार के उपलब्धियों पर सम्बोधित करते हुए। सांस्कृतिक एवं राष्ट्र चेतना के ध्वजवाहक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताते हुए सभी के सहयोग से विकसित राष्ट्र के संकल्प को पूरा करने का आह्वान किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि बारा विधानसभा में प्रथम सत्र की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश प्रसाद मिश्र, द्वितीय सत्र की अध्यक्षता रत्नाकर सिंह पटेल व समापन सत्र कि अध्यक्षता अनूसूचित जाति यमुनापार जिलाध्यक्ष राजमणि पासवान ने किया। इस अवसर पर करछना व बारा विधानसभा के सक्रिय सदस्य सम्मेलन में मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now