भीलवाड़ा विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित


2024 का लोकसभा चुनाव आम जनता के मोदी पर अटूट विश्वास का चुनाव है – नागर

भीलवाड़ा 23 मार्च। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी के तहत भीलवाड़ा विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन जिला कार्यालय पर लोकसभा प्रभारी एवं ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल, सांसद सुभाष बहेड़िया, जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी, लोकसभा सह प्रभारी गजपाल सिंह, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, विधानसभा प्रभारी मदन भंडारी, वरिष्ठ नेता पेंटर सूरज के सानिध्य एवं सुभाष मंडल अध्यक्ष मनीष पालीवाल शास्त्री मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, गणेश मंडल अध्यक्ष घनश्याम सिंगीवाल, प्रताप मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह जादौन की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित किया गया।

जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि कार्यक्रम में ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव आम जनता के मोदी पर अटूट विश्वास का चुनाव है। इस कारण पार्टी कार्यकर्ताओं का दायित्व और अधिक बढ़ जाता है। उन्होंने सभी से लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने एवं भीलवाड़ा लोकसभा सीट को देश में सर्वाधिक मतों से जीत वाली सीट बनाने का आह्वान किया। प्रदेश महामंत्री दामोदर अग्रवाल ने भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सभी अभियानों से जुड़ने और सांसद सुभाष बहेडिया ने सभी से एकजुट होकर लोकसभा चुनाव मैदान में उतरने की बात कही। पूर्व विधायक अवस्थी ने कहा कि हम सभी का लक्ष्य नरेंद्र भाई मोदी को पुनः देश के प्रधानमंत्री के रूप में पुनर्स्थापित करने का होना चाहिए। इससे पूर्व प्रारंभ में जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं से चुनावी रणनीति एवं विभिन्न विषयों पर चर्चा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सुभाष मंडल, शास्त्री मंडल, प्रताप मंडल, गणेश मंडल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now