कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ में जीजीटीयू द्वारा आयोजित परीक्षा के प्रथम दिन स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पखवाड़ा के तहत परीक्षार्थियों के ललाट पर तिलक लगाकर अभिनन्दन किया गया। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि परीक्षाओं के दौरान छात्रों का मनोबल बढ़ाने और उनकी हौसला अफजाई के लिए तिलक लगाकर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान की गयी। विद्यार्थी के मन से परीक्षा का डर भगाने के लिए इस तरह का अभिनंदन उन्हें बेहतर प्रदर्शन की ओर प्रेरित करता है। महाविद्यालय में प्रथम दिन 680 परीक्षार्थियों ने शांतिपूर्वक परीक्षा दी। स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पखवाड़ा के तहत विद्यार्थियों ने विवेकानन्द को प्रेरणास्रोत मानकर उनके पथप्रदर्शित आदर्श मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार मीना , नरेन्द्र कुमार , योगेश वर्मा , हिमांशु शाण्डिल्य, प्रविन्द्र कुमार,जागृति चौहान आदि उपस्थित रहे।