पूर्व ज़िला परिषद सदस्य जगदीश मीणा का अभिनंदन


हलैना |सर्व समाज, राजनीतिक दल और समाजसेवी संगठनों के द्वारा समाजसेवी तथा पूर्व ज़िला परिषद सदस्य जगदीश मीणा का अभिनंदन किया गया और इनके जन्म दिवस पर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, पूर्व सांसद व कैबिनेट मंत्री डॉ. किरोडी लाल मीणा, गृह राज्यमंत्री जवाहरसिंह बेढम, वैर विधायक बहादुर सिंह कोली, पूर्व जिला प्रमुख द्वारिका गोयल, पूर्व जिला परिषद सदस्य राजाराम भूतोली,सत्येंद्र सिंह पथैना, दीवली सरपंच भाग्यश्री मीणा, नगर पालिका भुसावर के पूर्व चेयरमैन चंद्रप्रकाश अवस्थी, विष्णु मित्तल पत्रकार,राजेश पचौरी पत्रकार, राजेश मीणा प्रधान, देशराज पहाड़िया सुमरान सिंह गुर्जर झालाटाला, देशराज जाटव अतर सिंह आदि ने उनके जन्म दिवस पर बधाई दी। वक्ताओ ने कहा कि जो व्यक्ति निस्वार्थ भाव समाज और देश की सेवा करता है वह सम्मान का हकदार होता है। पूर्व जिला परिषद सदस्य जगदीश मीणा ने निस्वार्थ भाव सामाजिक धार्मिक सेवा की है। आज उनके जन्म दिवस पर सर्व समाज के द्वारा उनका सम्मान किया जाता है साथ ही विभिन्न संगठनों के द्वारा उनका अभिनंदन भी किया गया।


यह भी पढ़ें :  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ एवं बेटियों को आत्मरक्षा सिखाओ- गुरु जयशंकर टाईगर
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now