नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया अभिनंदन, जिला अध्यक्ष ने कही ऐसी बात बज उठी तालियां


नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का किया अभिनंदन, जिला अध्यक्ष ने कही ऐसी बात बज उठी तालियां

बयाना 30 जुलाई। भरतपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सिंह सूपा का बयाना के एक मैरिज होम में आयोजित अभिनंदन समारोह में कांग्रेस जनों व अन्य लोगों ने पारम्परिक ढंग से फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत सत्कार करते हुए उनकी नियुक्ति को कांग्रेस के हित में बताया और कहा कि आने वाले चुनावों में इससे कांग्रेस को बड़ा लाभ होगा। समारोह को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दिनेश सूपा ने कहा कि वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं व पार्टी और अन्य किसी को नीचा देखना पड़े। उन्होंने बड़े ही आत्मविश्वास के साथ भावुकता पूर्ण शब्दों में कहा कि वह अपने मरहूम पिता के पद चिन्हों व उनके आदर्शों पर चलते हुए पार्टी को मजबूत बनाने व सभी की मदद और भलाई के लिए सबके साथ मिलकर काम करेंगे। उनके इस उद्बोधन पर समारोह में तालियां बज उठी थी। वही माहौल भी भावुकता पूर्ण हो गया था। कार्यक्रम संयोजक मिथलेश शर्मा ने बताया समारोह में पूर्व प्रधान महेंद्र तिवारी सहित अन्य गणमान्य लोगों का भी फ़ूल मालाएं व साफे पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। समारोह में महिलाओं व कस्बे के व्यवसायियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया। इस अवसर पर कस्बा निवासी छात्रा कुमारी स्नेहा शर्मा व कुमारी दीपाली शर्मा एवं कुमारी कृष्णा कटारिया ने जब भजन गीत और देशभक्ति पूर्ण गीत सुनाए तो पूरा समारोह तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now