गढ़ी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल चरपोटा ने ग्राम केवड़िया मे किया चुनाव प्रचार


गढ़ी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल चरपोटा ने ग्राम केवड़िया मे चुनाव प्रचार किया

गढ़ी|विधानसभा चुनाव 2023 के तहत गढ़ी विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी शंकरलाल चरपोटा ने तलवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम केवड़िया मे चुनाव प्रचार किया इस अवसर पर केवड़िया सरपंच रोशन मईडा व ग्रामीणों ने स्वागत किया ग्रामीणों ने ग्राम मे सिचाई के पानी की समस्या वन अधिकार के पट्टे आवंटन की समस्या बताई जिस पर प्रत्याशी शंकर ने जितने पर केवड़िया की समस्या समाधान करने की बात कही इस दौरान सरपंच रमेश डिंडोर कृष्ण डिंडोर कुशलपुरा सरपंच हिरा भाई मण्डल महामंत्री सुरेश जोशी नरपत मईडा उपस्थित रहे अवसर पर स्वागत भाषण एडवोकेट रोशन मईडा व आभार विधि प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्य्क्ष एडवोकेट मनीष कुमार ने व्यक्त किया


यह भी पढ़ें :  महामंडलेश्वर हंसराम महाराज ने किया कुंभ कलश बैच कार्ड का विमोचन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now