कांग्रेस प्रत्याशी रामकेश मीना ने किये गांवों में चुनावी दौरे
दिनांक 15 नवम्बर 2023- विधानसभा क्षेत्र गंगापुर-90 से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी रामकेश मीना ने आज खरेडा, वजीरपुर, कुंसाय, रायपुर, मठ, मैड़ी एवं खण्डीप आदि गांवों में चुनावी दौरे कर जनसम्पर्क किया साथ ही अपने समर्थन में वोट मांगें।
जन सम्पर्क के दौरान वजीरपुर परिक्षेत्र विधायक मीना को घोड़े के रथ पर बिठा कर आतिशबाजी कर स्वागत किया। वजीरपुर के मुख्य बाजार में पैदल रैली के रूप में विधायक ने व्यापारियों एवं आम जन से जन सम्पर्क किया। जगह-जगह रामकेश मीना का फूल माला पहनाकर लोगों ने सम्मान किया।
रामकेश मीना ने विधानसभा क्षेत्र गंगापुर सिटी में कराये गये विकास कार्यों का व्याख्यान करते हुए कहा कि गंगापुर सिटी में पिछले 70 सालों में जो विकास नही हुए वो पिछले पांच साल में हुए हैं जिसमें मुख्यतया गंगापुर सिटी को जिला बनवाने का कार्य ऐतिहासिक रहा है। जिले के विकास से गंगापुर की कायाकल्प होने वाली है। रोजगार के अवसर मिलेंगे, जिला स्तरीय सरकारी कार्यालयों का संचालन गंगापुर सिटी में किया जा रहा है। क्षेत्र में छात्र/छात्राओं के कॉलेज खोले, जिला चिकित्सालय का निर्माण कार्य चल रहा है जो जल्द ही बनकर तैयार हो जायेगा। विकास के इस पहिऐ को आगे बढाने के लिए आपका सहयोग जरूरी है।
इस दौरान हजारों की संख्या में ग्रामीण व कांग्रेसजन उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।