कांग्रेस ने मनाई अम्बेडकर जयंती


सवाई माधोपुर 14 अप्रैल। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को सिविल लाइन में स्थित कांग्रेस कार्यालय पर बाबा साहब की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर सांसद हरीश मीणा तथा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर सर्किल पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
सांसद मीणा ने कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश पहाड़िया के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होने कहा कि बाबा साहब ने संविधान का निर्माण कर सबको समानता का अधिकार दिया।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान में देश की विभिन्न जातियों को समान नागरिकता एवं सबको समानता का अधिकार देते हुए एक सूत्र में बाधने का प्रयास किया। सबको मूलभूत अधिकार देकर स्वतंत्र जीवन जीने का अधिकार दिया। कांग्रेस कार्यालय पर जिला संगठन महामंत्री हरिमोहन शर्मा ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने कानून बनाकर देश की एकता और अखंडता को बल देने का प्रयास किया एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था स्थापना की। इस दौरान सतीश श्रीवास्तव, सोनिका शर्मा, मीडिया प्रभारी अजय शर्मा, संजय गौतम, पार्षद अब्दुल गफूर, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल वर्धमान, नगर अध्यक्ष मोहन मंगल, महेश चंदेल, प्यारेलाल शर्मा, बृजमोहन सिसोदिया, लक्ष्मीकुमार शर्मा, लक्ष्मीचंद बैरवा, जावेद खान, एस टी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बंशीलाल मीणा, रामजीलाल बैरवा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now