काँग्रेस ने इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

Support us By Sharing

काँग्रेस ने इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई

सवाई माधोपुर 31 अक्टूबर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान मे 7 इन्द्रा कालोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गान्धी की पुण्यतिथि व भारत के लोह पुरुष पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाई गई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस द्वारा नियुक्त ओब्जर्वर सपना झा ने कहा कि प्रधान मंत्री के रुप मे स्व0 श्रीमती इन्द्रा गांधी के निर्णय आज भी सराहे जा रहे हैं। उन्होने बैंको का राष्ट्रीयकरण कर देष को मजबूती दी, गरीबी हटाओ का नारा देकर गरीबी खत्म करने के लिए योजनायें षुरु की, और पाक युद्ध के दौरान बांग्लादेष को अलग राष्ट्र बनाकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी राजनैतिक पहचान हासिल की। उन्होने देष कोे एक सूत्र मे बांधने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया।
जिला कांग्रेस के पूर्व महामंत्री हरिमोहन षर्मा ने कहा कि भारत के लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने राजनैतिक इतिहास मे एक महत्वपूर्ण स्थान पाया है। देषी रियासतो का एकीकरण कर अखंड भारत क निर्माण मेे उनके योगदान को कभी भुलाया नहीे जा सकता। उन्होने कहा कि आष्चर्य होता है कि उनका खुद का घर नहीं था। अहमदाबाद मे वे किराये के मकान में रहते थे। जब उनका निधन हुआ तब उनके बैंक खाते मे मात्र 260 रु0 थे।
इस मौके पर पेंषनर प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भुवनेष्वर तिवाड़ी, नगर अध्यक्ष मोहन मंगल, श्रीमती नाजिष, ब्लाक महासचिव पार्षद संजय गौतम, प्यारेलाल षर्मा, राजेष रैगर, धर्मवीर कुमावत, रामजीलाल गूर्जर, बृजमोहन सिसोदिया, सतीश श्रीवास्तव, गुरुवचन वाल्मिकी, आषाराम बैनाडा, उषा झा, बीना लोदवाल, सजन गंगवाल, राजेष्वर गौतम, मुख्तार अहमद आदि मोजूद थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!