डीग |आज नवनिर्वाचित कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा का श्री पंकज पाराशर के प्रतिष्ठान पर वस्त्र व्यापार संघ के संजय पीतलिया इलेक्ट्रॉनिक संघ के पंकज पाराशर रेडीमेड संघ के श्री पंकज सोखिया केदार सोखिया स्वर्णकार संघ के श्याम बाबू सोनी प्रमुख समाजसेवी इंद्र मोहन शर्मा “लाला” श्री अंकुर खंडेलवाल जीतू पाराशर राकेश खंडेलवाल श्री खगेंद्र पंडित आदि ने माल्यार्पण कर साफा और दुपट्टा पहनाकर और भगवान श्री नाथजी की तस्वीर भेंट करके उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मुकेश कुमार शर्मा ने कहा की डीग में सब को साथ लेकर चला जाएगा और भाजपा सरकार की गलत नीतियों का पुरजोर तरीके से विरोध किया जाएगा।