कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने किया खिलाड़ियों का सम्मान


सवाई माधोपुर 9 जनवरी। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने आलनपुर युवा मंडल बालाजी क्रिकेट क्लब की ओर से आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेकर विजेता टीम को माला पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर हौंसला बढ़ाया।
इस दौरा गिर्राज सिंह ने कहा कि उप विजेता टीम से कहा कि फिर सवेरा आएगा आगे की तैयारी करें। हार न माने यह खेल है। सब अपने भाई हैं और हारने वाले को अब जितने का प्रयास करना चाहिए और जीतने वाले को आगे बढ़ने का प्रयास करना चाहिए। इस दौरान एस सी प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष राजेश पहाड़िया, पार्षद रामजीलाल गुर्जर, पार्षद हनुमान सैनी, पार्षद राजेश सैनी, पार्षद पी सिंह रजाना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन भागीरथ सैनी ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now