सवाई माधोपुर 25 मार्च। जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर की अध्यक्षता में सवाई माधोपुर जिले की विधानसभा गंगापुर सिटी, बामनवास, खंडार और सवाई माधोपुर विधानसभा के मंडल अध्यक्षों की बैठक सिविल लाइन सवाई माधोपुर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर संपन्न हुई।
बैठक में बूथ स्तर तक कार्य करने का निर्देश दिया गया। इस बारे में रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में नगर कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मंगल जिला कांग्रेस कमेटी की मीडिया प्रभारी अजय शर्मा जिला सचिव ओम सेन रामजीलाल गुर्जर एसटी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बंशीलाल मीणा मंडल अध्यक्षों में रामजीलाल गुर्जर खंडार सुरेंद्र कुमार जैन शिवाड़ सूर्य प्रकाश पाराशर सारसोप अनिल शर्मा ईसरदा राजेश मीणा जीनापुर राजेश बेरवा पाली सीताराम बेरवा मित्रपुरा रूपचंद मीना बाटोदा शेखर इसरार अली सूरवाल लक्ष्मी चंद बेरवा आलनपुर विश्राम मीणा पीपल्दा सियाराम बैरवा डीडवाडी बाबूलाल सैनी भगवतगढ़ रामजीलाल सेन सुकार ब्रजमोहन मीणा झार्रा राजेश सैनी पिपलाई हरि सिंह गुर्जर चकेरी दीनदयाल वर्मा सिसौलाव रमेश चंद मीणा कोडियाईरामेश्वर सिंह टोडरा आदि मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।