कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ली विभिन्न मण्डलों में बैठकें


सवाई माधोपुर 20 दिसम्बर। जिला कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर के नेतृत्व में जिला कांग्रेस के विभिन्न मण्डलों में बैठकों का आयोजन किया गया।
इस दौरान कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष के साथ जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं बामनवास प्रभारी राधेश्याम मीणा, संगठन जिला महामंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला महासचिव कैलाशनारायण सैनी, सह प्रभारी संजय गौतम, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव अब्दुल गफूर ने ग्राम सफीपुरा बामनवास बस स्टैंड, पिपलाई मंडल की ग्राम सीत्तौड़ में और बाटोदा मंडल में कार्यकर्ताओं की बैठक ली।
बैठक में कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिला संगठन को मजबूत करने के लिए जनता के साथ मिलकर जनता की जन समस्याओं के उजागर करने एवं उनके साथ मिलकर उनकी जन समस्याओं के लिए प्रशासन से समाधान करवाने का प्रयास करना है। उन्होने कहा कि संविधान रक्षक अभियान एवं हमारा गांव हमारा बूथ के अंतर्गत एक बूथ पर 10 यूथ का चयन करना है। जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में अधीक से अधिक कार्यकर्ताओं को भाग लेने की अपील की।
इस दौरान बाटोदा मंडल में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब का अपमान के कारण विरोध प्रदर्शित कर अमित शाह का पुतला दहन किया गया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now