सवाई माधोपुर 28 अक्टूबर। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर एडवोकेट के नेतृत्व में आम जन से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि जिले में फसल बुवाई का समय होने के बावजूद भी जिले भर में किसानों को डीएपी यूरिया खाद की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पा रही है और जो हो पा रही है वह भी कृषि विभाग की लापरवाही की वजह से कालाबाजारी की भेंट चढ़ रही है। जिससे किसानों को आर्थिक रूप से कमजोर किया जा रहा है एवं व्यापारी मुनाफा वसूली कर रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है किसानों को निर्धारित 6 घंटे 3 फेस बिजली की सप्लाई पूरी तरह से नहीं मिल पा रही है। नगर परिषद क्षेत्र में दीपावली का समय होने के बावजूद भी रोड लाइट की व्यवस्था नहीं है कई रोड एवं वार्ड अंधेरे में डूबे पड़े हैं। जहां आवारा जानवरों का रात के अंधेरे में आतंक बना रहता है। रणथंभौर नेशनल पार्क के क्षेत्र से सटे होने के कारण जंगली जानवरों का भय बना रहता है। इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में बारिश होने के बावजूद भी नगरी परिषद क्षेत्र के कई वार्डों में पीएचईडी विभाग की लापरवाही की वजह से पानी की सप्लाई पर्याप्त मात्रा नहीं हो रही है।
ज्ञापन देने वालों में जिला संगठन महामंत्री हरिमोहन शर्मा, जिला प्रवक्ता बी पी सिंह रजाना, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मीणा, के एम कवरिया, रामजीलाल बैरवा, जिला महामंत्री सतीश श्रीवास्तव, प्यारेलाल शर्मा, कैलाश नारायण सैनी, इंद्रजीत दुबे, जिला सचिव आसाराम बेनाडा, रामजीलाल गुर्जर पार्षद, जिला कार्यालय मंत्री संजय गौतम पार्षद, दुर्गा सिंह, सत्यनारायण माली आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।