सवाई माधोपुर 2 अक्टूबर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने अहिंसा दिवस के रूप में स्वच्छता का अभियान चलाकर जिला कलेक्ट्रेट के सामने से लेकर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के सर्किल तक झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
जिला कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने माल्यार्पण कर उनके विचारों पर चलने पर जोर दिया। इस अवसर पर संगठन महामंत्री हरिमोहन शर्मा, वीपी सिंह, हरीश महेश्वरी, सतीश श्रीवास्तव, संजय गौतम पार्षद, सोनिका शर्मा पार्षद, बृजमोहन सिसोदिया, पंकज जैन, रामजीलाल गुर्जर पार्षद, सुखराम मीणा, रफीक अहमद पार्षद, गफूर, कुलदीप जैन, भजनलाल, मंजू शर्मा, सत्यनारायण माली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।