कांग्रेस देती है विकास की गारंटी – अबरार


कांग्रेस देती है विकास की गारंटी – अबरार

सवाई माधोपुर 11 नवम्बर। विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने शनिवार को नयापुरा, हिम्मतपुरा, किशनपुरा, बिशनपुरा, हिंगोणी का टापरा, चंदनपुरा, माधोसिंहपुरा, बजरिया मार्केट, मखौली, कानसीर, दुब्बी, दोबडा व सेलू में जनसंपर्क कर आमजन को कांग्रेस की जनहित से जुडी 7 गारंटियों के वादे का भरोसा दिलाया।
इस दौरान अबरार ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से जनता के हितों से सर्वोपरि मानकर कार्य करती आई है। कांग्रेस पार्टी ने जब भी वादे किए हैं, उन्हें समय रहते पूरा किया है। कांग्रेस पार्टी हमेशा से विकास की गारंटी देती है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विकास के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाते हुए आमजन से कांग्रेस पार्टी को फिर से सत्ता में लाने के लिए 25 नवंबर को मतदान करने अपील की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now